पकौड़ा ले लो पकौड़ा, गरम गरम ताजा ताजा पकौड़ा, दो रुपये का दो पकौड़ा …..

पकौड़ा ले लो पकौड़ा, गरम गरम ताजा ताजा पकौड़ा, दो रुपये का दो पकौड़ा

पकौड़ा ले लो पकौड़ा, गरम गरम ताजा ताजा पकौड़ा, दो रुपये का दो पकौड़ा

चैंकिए मत अगर आपके आसपास ऐसी आवाज इन महंगाई के दौर में सुनाई पड़े तब ..क्योंकि शहर के चैक चैराहों, मुख्य बाजार में ग्रैजुएट, मास्टर्स डिग्री होल्डर छात्र ठेले पर प्लेट में सजा कर पकोड़ा बेचते हुए नजर आ रहे हैं । यह हम नहीं कह रहे आपको विजुअल्स दिखाते हैं जो मुंगेर जिले से आई है ।

पकौड़े बेचते पढ़े लिखे युवा सड़कों पर नजर आएं….. तो चैंकिएगा मत। यह युवा केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाते हुए सड़क पर पकौड़ा बेचने निकले हैं । पकौड़ा बेचते युवकों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तक देश को सिर्फ चलने का काम किया है … युवाओं ने जब नौकरी की बात की तो प्रधानमंत्री द्वारा पकौड़ा बेचने की सलाह दी गयी थी इसके बाद आज युवा शहर की सड़कों पर पकौड़ा बेचने निकले हैं ।