बेगूसराय- निजी क्लीनिक एवं स्थानीय पुलिस पर लापरवाही का आरोप

निजी क्लीनिक एवं स्थानीय पुलिस पर लापरवाही का आरोप

निजी क्लीनिक एवं स्थानीय पुलिस पर लापरवाही का आरोप

बेगूसराय में एक निजी क्लीनिक और स्थानीय पुलिस पर लापरवाही सहित शव को फेंकने का आरोप लगाकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया और निजी नर्सिंग होम में तोड़फोड़ के साथ घंटों सड़क को जाम कर बवाल काटा। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के पचम्बा की है। दरअसल फतेहपुर निवासी राहुल कुमार और रविंद्र कुमार की बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को तत्काल निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां इलाज के क्रम में रविंद्र कुमार की मौत हो गई। लोगों का आरोप है कि इलाज के बाद जब रविंद्र कुमार की मौत हुई तब स्थानीय प्रशासन और नर्सिंग होम के कर्मचारियों ने शव को झाड़ियों में छुपा दिया। वहीं पुलिस के अनुसार दुर्घटना के बाद पुलिस ने राहुल कुमार को इलाज के लिए भर्ती करवाया था और राहुल की स्थिति गंभीर रहने की वजह से उसने रविंद्र के संबंध में कुछ नहीं बताया था। पुलिस को उस वक्त एक हीं युवक के घायल होने की सूचना थी।