सहरसा- राशन नही मिलने पर ग्रामीणों ने उग्र होकर सड़क को किया जाम 2 घण्टे बाद पहुँचे अधिकारी

राशन नही मिलने पर ग्रामीणों ने उग्र होकर सड़क को किया जाम 2 घण्टे बाद पहुँचे अधिकारी

राशन नही मिलने पर ग्रामीणों ने उग्र होकर सड़क को किया जाम 2 घण्टे बाद पहुँचे अधिकारी

सहरसा जिले के कहरा प्रखंड क्षेत्र के धकजरी गाँव मे राशन से वंचित लाभुकों द्वारा सहरसा-सोनबरसा कचहरी मुख्य मार्ग को भरौली चौक के समीप सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान लाभुकों का कहना था कि हम लोग को राशन कार्ड रहते हुए पर भी डीलरों द्वारा अनाज नहीं दिया जा रहा है राशन की मांग करने पर उल्टे डीलर डांट-फटकार कर भागने को मजबूर कर देते हैं।अधिकारियों को भी कई बार-बार आवेदन दिया। इस कोरोना महामारी में सरकार जहां सभी लाभुकों को फ्री में अनाज देने की घोषणा कर रखी है।वही हम लोग को नौकरी नाही कार्ड का राशन मिलता है। इधर जाम की सूचना पर पहुंचे राजद के वरीय नेता क्षत्री यादव मौके पर पहुंचकर बीडियो,सीईओ और थाना प्रभारी को सूचना देकर मौके पर बुलाया।तत्पश्चात लाभुकों की समस्या का समाधान होने का आश्वासन देकर सड़क जाम हटाया। इस दौरान करीब 2 घंटे तक सड़क जाम लगा रहा।जिससे सड़क की दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।मौके पर पहुंची प्रखंड विकास पदाधिकारी रचना भारती ने एमoओo से बात कर वास्तु-स्थिति की जानकारी लिया।इस दौरान लाभुकों को आश्वासन दिया कि इसी माह से सभी लाभुकों को राशन मुहैया कराया जाएगा।इसी आश्वासन पर जाम को ग्रामीणों द्वारा हटाया गया।