नालंदा – कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
कोविड-19 के कारण हुए लॉक डाउन में मजदूरों किसानों एवं व्यवसायियों को हुए नुकसान के भरपाई एवं मुआवजा के लिए बिहार शरीफ के धनेश्वरघाट स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजेंद्र आश्रम एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया है । इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी नालंदा के अध्यक्ष दिलीप कुमार
ने कहा कि कोरोनावायरस जैसे वैश्विक महामारी के कारण पिछले मार्च से मई तक लॉकडाउन रहा । इसके कारण छोटे व्यवसायी, किसान, मजदूरों की हालत बद से बदतर हो गई है । सरकार घोषणा तो करती है मगर इन लोगों तक सही से योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है । केंद्र सरकार द्वारा बड़े और छोटे व्यापारियों को लाभ दिया गया है । यह लाभ चुनावी घोषणा जैसा दिख रहा है। । अगर इनकी आर्थिक मदद के माध्यम से भरपाई नहीं की गई तो हम लोग आगे और आंदोलन करेंगे । धरना में बैठे कार्यकर्ता मास्क तो लगाए हुए थे मगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिख रहे थे ।
BIHAR NEWS
https://www.youtube.com/watch?v=pRsiE1klBb4 https://www.youtube.com/watch?v=qkgZuztAyZU https://www.youtube.com/watch?v=peSAcX2ywAI