मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

वैशाली- विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह के मार्गदर्शन में राजापाकर प्रखंड के शिक्षा विभाग की ओर से भारत स्काउट गाइड वैशाली के जिला सलाहकार सह प्रखंड साधन सेवी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कोविड-19 संकट को देखते हुए विद्यालय के पोषक क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग करते हुए आम जनता को आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए जागरूक किया गया है।मोटरसाइकिल रैली को संबोधित करते हुए बी आर पी प्रमोद कुमार ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाता अपने अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सब काम को छोड़कर सबसे पहले वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर जाना चाहिए।मोटरसाइकिल रैली में सामिल शिक्षकों के द्वारा विद्यालय के पोषक क्षेत्रों में बच्चों के अभिभावकों एवं युवा मतदाताओं से संवाद स्थापित कर बढ़ चढ़कर मतदान करने के लिए अपील की गई है।वोटर लिटरेसी क्लब एवं चुनावी पाठशाला के माध्यम से भी मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।स्काउट गाइड के कैडेटों के द्वारा डोर टू डोर सिटी बजाकर अपने घर के पोषक क्षेत्र में वोट डालने की अपील की जा रही है।बी आर पी प्रमोद कुमार सहनी के द्वारा प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापकों से अभिभावकों की बैठक कर मतदान के महत्व पर चर्चा करने के लिए भी संवाद स्थापित किया गया है।मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन गतिविधियों का भी आयोज जारी है।मोटरसाइकिल रैली में बी आर पी प्रमोद कुमार सहनी, संजय कुमार, एच एम राजकिशोर सिंह, अमरेंद्र कुमार, संतोष कुमार,मनोज कुमार, देवनारायण सिंह,शरबत प्रवीण, बेबी, आरती, गायत्री, सुधा,सुचिता,सिमा कुमारी एवं अजित कुमार आदि सभी ने सक्रिय भूमिका निभाई।