प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन की हार्दिक बधाई
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता माननीय नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन है। उनको कोटिशरू बधाई। आज ही विश्वकर्मा पूजा का भी दिन है। विश्वकर्मा भगवान ने जिस प्रकार श्रृष्टि की प्रारंभिक रचना की, माननीय मोदी जी भी भारत को एक समृद्ध और यशस्वी विकसित राष्ट्र बनाने में दिन-रात उद्धत एवं प्रयासरत है। लेकिन, यह दुख की बात है कि जिस राजनीतिक दल और जिन लोगों ने इस देश में अपनी गलत नीतियों के कारण बेरोजगारी पैदा की, भुखमरी पैदा की और लूटखसोट मचाकर अपने घरों को भ्रष्टाचार से भरा, वे आज बेशर्मी से बेरोजगारी दिवस मना रहे है। इनके पास मुद्दा तो कोई है नहीं। जब किसी दल के पास कोई मुद्दा ही न हो तो वे राजनीति का स्तर इतना नीचे गिरा सकते हैं कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर इस तरह के उपहासपूर्ण कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं प् यह कत्तई शोभा नहीं देता है। उन्हें तो चाहिये यह था कि वे देश के विकास के लिए किये जा रहे कार्यों में सहभागी बनकर अपना राजनीति सार्थक करते प् अब कोई खुद अपने ही कब्र को खोदने पर आमदा हो तो उसका कोई क्या कर सकता है