जिलाधिकारी श्री कुमार रवि ने मुजफ्फरपुर की शाही लीची के विक्रय हेतु चलंत वाहन को हिंदी भवन परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिलाधिकारी श्री कुमार रवि ने मुजफ्फरपुर की शाही लीची के विक्रय हेतु चलंत वाहन को हिंदी भवन परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुजफ्फरपुर की जीविका दीदियों द्वारा बागानों में तैयार शाही लीची को पटना की जीविका दीदियों द्वारा लाकर शहरी क्षेत्रों में बिक्री की जा रही है।

शाही लीची का विक्रय आदर्श ग्राम संगठन द्वारा महिला किसान प्रोड्यूसर कंपनी मुजफ्फरपुर के सहयोग से किया जा रहा है।

इस संबंध में जिला प्रोग्राम प्रबंधक जीविका ने बताया कि प्रतिदिन 250 किलोग्राम शाही लीची पटना शहरी क्षेत्र में बेचने का लक्ष्य निर्धारित है।

यद्यपि जीविका दीदियों द्वारा बागानों में तैयार शाही लीची को पूर्व में बिचौलियों द्वारा क्रय कर बेची जा रही थी जिससे जीविका दीदियों को बहुत कम मुनाफा हो रहा था।

अब चलंत वाहन के प्रयोग से तथा बिचौलियों के हट जाने के कारण जीविका दीदियों के मुनाफा में काफी इजाफा हो रहा है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जीविका दीदियों द्वारा बागानों में तैयार शाही लीची पटना के शहरी क्षेत्रों में चलंत वाहन के माध्यम से उचित मूल्य पर बेचा जा रहा है। यह जीविका दीदियों को रोजगार एवं आय अर्जन का सशक्त माध्यम बन चुका है वहीं दूसरी ओर लोगों को उचित मूल्य पर सहज रूप में शाही लीची उपलब्ध हो रहा है।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री रिची पांडे, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार जिला कार्यक्रम प्रबंधक जीविका श्री संतोष कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

https://www.youtube.com/watch?v=pRsiE1klBb4 https://www.youtube.com/watch?v=qkgZuztAyZU https://www.youtube.com/watch?v=peSAcX2ywAI