घाटे में बस मालिक, नहीं मिल रहे यात्री

घाटे में बस मालिक, नहीं मिल रहे यात्री

जिला के अनलॉक होने के बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। पटना, गया समेत अन्य शहरों के लिये बस स्टैंड से बसें खुल रही है। वाहन मालिक बसों को सैनिटाइज कर यात्रियों को बिठाने में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख रहे हैं ।
1 सीट पर 1 यात्री को बिठाया जा रहा है। यात्रियों की कमी के कारण वाहन मालिक घाटे में जा रहे हैं । यात्रा का खर्च निकलना भी मुश्किल हो रहा है। 1 ट्रिप में मुश्किल से 10-15 यात्री ही जुट रहे हैं।
बस मालिक ने बताया कि वे लोग घाटे में वाहन का परिचालन कर रहे हैं। कोरोना के भय के कारण कम संख्या में लोग यात्रा कर हैं। आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। तब मुनाफा होगा। इसी उम्मीद में वे लोग वाहन का परिचालन कर रहे हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को लेकर बहुत कम लोग यात्रा कर रहे है । जिन्हें आवयश्क काम है । या फिर लॉकडाउन में कही फस गए थे । वहीं लोग यात्रा कर रहे है ।

BIHAR NEWS

https://www.youtube.com/watch?v=pRsiE1klBb4 https://www.youtube.com/watch?v=qkgZuztAyZU https://www.youtube.com/watch?v=peSAcX2ywAI