पूर्वी चंपारण के चकिया में भाजपा ने किया जन संवाद कार्यक्रम
पूर्वी चंपारण के चकिया में भाजपा के जन संवाद कार्यक्रम में झारखड के पूर्व मुख्यमंत्री पहुंचे। जहां सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज खुशी का दिन है। आज भगवान विश्वकर्मा का जन्मदिन है साथ ही देश के भाग्य निर्माता युगपुरुष नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है और कार्यकर्ताओ से मेहनत के बदौलत एक बार फिर एनडीए बिहार में सरकार बनाएगी। एनडीए सरकार में सुशासन के तहत राज्य का चहुओर विकास विकास हुआ है और फिर आगे भी विकास करता रहेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में सरकार के हर मोर्चा पर जनता की मदद से हम सफल रहे। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं की विस्तार से चर्चा किया और कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है।उन्हीने गरीबी को नजदीक से देखा और झेला है। इसीलिये अपने छह साल के कार्यकाल में गरीबो के लिए सोचा और उनके जीवन स्तर को उपर उठाने और विकास का काम किया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने जन धन योजना,उज्जवला योजना ,आवास योजना की चर्चा करते हुए कहा कि किसानों के आय को बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार कटाक्ष किया और कहा किया कभी देश के प्रधानमंत्री कहते थे कि दिल्ली से चला एक रुपया गरीबो के पास महज 15 पैसे पहुंचते थे,जिसे मोदी सरकार ने बदला है। इस अवसर पर पीपरा के भाजपा विधायक श्यामबाबू यादव ने कहा कि पिछले 15 सालों में जितना विकास नही हुआ उससे कई गुणा अधिक पिछले पांच सालों में हुआ है।