आक्रोशित किसान कर चुके है आंदोलन का रास्ता अख्तियार

आक्रोशित किसान कर चुके है आंदोलन का रास्ता अख्तियार

आक्रोशित किसान कर चुके है आंदोलन का रास्ता अख्तियार

सीतामढ़ी- सीतामढ़ी के बेलसंड में बागमती नदी पर बने पूल के एप्रोच पथ के लिये किसानो से अधिग्रहित की गयी भुमि का अब तक मुआवजा नहीं मिलने से आक्रोशित किसान आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर चुके है। किसान मारर गांव मे पिछले दो दिनो से अनशन पर बैठे है। लेकिन उनकी सुधी लेने वाला कोई नहीं। बताया जा रहा है कि किसानो के जमीन का अधिग्रहण हुये तीन साल से ज्यादा वक्त गुजर गय। लेकिन प्रशासन अब तक जमीन का मुआवजा किसानो को देने मे दिलचस्पी नही दिखला रही है।।