कामधंधा न मिलने के कारण फिर से पलायन करने को मजबूर हुए मजदूर
दलसिंहसराय(कुणाल गुप्ता)- कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश में किये गए लॉक डाउन के दौरान दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र में दिल्ली,हरियाणा,यूपी से आये प्रवासी मजदूरो को कामधंधा न मिलने के कारण अब फिर से पलायन करने को मजबूर मजदूर है.दिल्ली जाने वाली एकमात्र ट्रेन वैशाली सुपरस्टार एक्सप्रेस जो दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर बीते 1 जून से रोजाना रुक रही है.इसे लेकर रोजाना दर्जनों मजदूर काम धंधे को लेकर फिर से दिल्ली की ओर रवाना हो रहे है.बीते शनिवार को 37 यात्री वैशाली एक्प्रेस से दिल्ली की ओर रवाना हुए.इस दौरान ट्रेन में चढ़ने से पहले और उतरते समय रेलवे स्टेशन के कर्मी बच्चा बाबू चौधरी, सुजीत कुमार शर्मा, रंजन कुमार यादव के द्वारा थर्मल स्कैनिग की जाती है.आरपीएफ के जितेंद्र कुमार द्वारा सभी यात्रियों को लाइन लगा कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा जाता है.रेलवे कर्मी बताते है कि थर्मल स्कैनिग को लेकर सरकार के तरफ से किसी भी प्रकार की सुरक्षा किट हमलोगों को मुहैया नहीं कराया गया है.स्टेशन पर रोजाना दिल्ली से लोग आते है उन्हें भी हमलोगों के द्वारा ही थर्मल स्कैनिग की जाती है कोई भी मेडिकल टीम उपलब्ध नहीं रहती.जिससे कर्मियों में भी संक्रमण फैलने का डर बना हुआ रहता है.
दिल्ली जा रही यात्री उमेश दास ने बताया कि लॉक डाउन में हमलोग अपने घर आये थे.कुछ परिवार दिल्ली में ही है.यहां काम नहीं मिल रहा. जिस कारण दिल्ली जा रहे है.प्रेम चन्द्र राय,मंतून कुमार महतो ने बताया कि हमलोगों लॉक डाउन से पहले घर आये थे लॉक डाउन लगने के बाद सभी यही फंस गए.यहाँ काम नहीं मिलने के कारण दिल्ली उसके बाद वहां से हरियाणा जाएगे.समीम आलम दिल्ली में इलेक्टिक का काम करते है.लॉक डाउन में घर आये परन्तु काम नहीं मिलने के कारण अब दिल्ली जा रहे है.