औरंगाबाद सदर अस्पताल की व्यवस्था सवालों के घेरे में…
औरंगाबाद सदर अस्पताल की व्यवस्था सवालों के घेरे में
औरंगाबाद- सूबे की सरकार बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लाख दावे क्यों न कर ले लेकिन जमीनी हकिकत कुछ और हीं है। बता दें कि सदर अस्पताल औरंगाबाद में मरीजों की हालत उमस भरी गर्मी से बेहाल है। मरीज गर्मी से बचाव को लेकर वार्ड में खुद पंखा डुलाते नजर आए जबकि कुछ मरीजों ने तो अपने बेड के पास घर से पंखा लाकर लगा रखा था।