पंचतत्व में विलीन हुए शहिद कुन्दन कुमार, पांच वर्षीय बड़े पुत्र रौशन कुमार ने दी मुख्य अग्नि
सहरसा- सहरसा के लाल शहिद आर्मी डीजी जवान कुन्दन कुमार पंचतत्व में विलीन हो गए। पटना से शहिद आर्मी जवान कुन्दन कुमार का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सहरसा जिले के सत्तरकटैया प्रखंड के आरण गांव लाया गया जिसके बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
जहां शहिद के पैतृक गांव सहरसा के आरण गांव में पांच वर्षीय बड़े पुत्र रौशन कुमार अपने शहिद पिता को मुख्य अग्नि देकर नम आखों से उन्हें विदाई दी। इससे पूर्व असम के जवानों ने शहिद के पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
जिसके बाद उनका पूरे राजकिय संम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। वहीं शहिद कुन्दन कुमार के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार के पीएचडी मंत्री विनोद नारायण झा, अनुसूचित जाति सह जनजाति मंत्री रमेश ऋषिदेव मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव राजद विधायक अरुण यादव सहित कई जनप्रतिनिधि शहिद के गांव आरण पहुंचे जहां बारी बारी से शहिद को श्रद्धांजलि दी गई।।