रालोसपा प्रदेश महासचिव स्वीटी प्रिया ने बयान जारी कर पार्टी के पद एवं प्राथमिक सदस्यता से दी त्याग पत्र।
समस्तीपुर:- रालोसपा की प्रदेश महासचिव स्वीटी प्रिया ने बयान जारी कर पार्टी के पद एवं प्राथमिक सदस्यता से दिए गए त्याग पत्र भेजने के बाद कहा कि मेरे राजनीतिक यात्रा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा एवं तमाम कार्यकर्ताओं का भरपूर योगदान रहा। सबों का प्यार एवं सम्मान मुझे प्राप्त हुआ।उन्होंने कहा कि मैंने रालोसपा से इस्तीफा दी हूं।राजनीति में मेरा सेवा अनवरत जारी रहेगा।अपने समर्थक कार्यकर्ताओं एवं शुभेक्षुओं से मशविरा कर मैं बहुत जल्द आगे कि रणनीति का खुलासा करूंगी।उल्लेखनीय है कि रालोसपा की प्रदेश महासचिव स्वीटी प्रिया ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल के सहयोगी उपेन्द्र कुशवाहा के पार्टी में शामिल होकर अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत की थी।इनके राजनीतिक कुशलता को देखते हुए उस समय रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा ने महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष की बागडोर सौंपा।इसके बाद उन्होंने सूबे बिहार के सीमांचल सहित कोने कोने में पार्टी के कार्यक्रमों एवं कार्यकर्ताओं के विस्तार से एक ऊंचाई दी।उजियारपुर एवं विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र में गरीब गुरबों के लिए सतत संघर्षशील रही।विश्व व्यापी कोविड19 संक्रामक बीमारी में प्रदेश महासचिव स्वीटी प्रिया आम जनता के बीच काफी सक्रिय रहीं है।