बिहार में चुनाव के आते ही मुद्दों की राजनीति शुरू हो गई
मनेर- बिहार में चुनाव के आते ही मुद्दों की राजनीति शुरू हो गई हैं। हर जगहों पर अलग अलग मुद्दे बने हुए है। वही मनेर विधानसभा क्षेत्र के मनेर में रिंग रोड मुद्दे को लेकर विभिन्न स्वयं सेवा संगठनों और समाजसेवियों ने रिंग रोड संघर्ष समिति बनाकर मनेर में तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। सरकार व अधिकारियों के द्वारा किसी तरह से गंभीरता नही लिए जाने से लोग आक्रोशित हो गए। जिसके बाद आज मनेर नगर के पड़ावपर स्थित पटना-दिल्ली मार्ग एनएच 30 पर आक्रोशित महिला व पुरुष काफी संख्या में रिंग रोड अबिलम्ब मनेर से जोड़ने की मांग को लेकर सड़क पर ही बैठ गए। विरोध करते हुए लोगो ने सड़क को जाम कर दिया। जिसे वाहनों की लंबी कतार एनएच पर लग गयी। जिसे यात्रियों व अन्य लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान प्रदर्शनकरियो ने कहाकि मनेर को सरकार रिंग रोड से जोड़ा जाए। इसके लिए एसडीओ मनेर आकर आश्वासन देगे। तभी सड़क पर से हमलोग हटेगे। बता दे कि मनेर में रिंग रोड को लेकर लंबे समय से विरोध प्रदर्शन जारी है। दरअसल मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट रहे रिंग रोड को मनेर नगर होते हुए जाना था जिसको पहले डीपीआर में शामिल किया गया था पर अंतिम डीपीआर में रिंग रोड को मनेर शहर से हटाकर शेरपुर होते हुए दिघवाड़ा की तरफ़ मोड़ दिया गया है। इसको लेकर मनेर नगर और दियारा क्षेत्रों के लोग लागातार प्रदर्शन कर रहे हैं। आपको बताते चलें कि रिंग रोड को लेकर युवाओं ने तीन दिवसीय प्रदर्शन, रिंग रोड सत्याग्रह किया था वहीं कुछ और संगठनों ने दण्डवत यात्रा भी किया था ।