Patna: Jyoti Kumari, who brought her ailing father from Gurgaon to Darbhanga district of Bihar, will be provided free education from 9th to 12th ------ Shamil Ahmed

पटना:ज्योति कुमारी जो कि गुड़गांव से बिहार के दरभंगा जिला अपने बीमार पिता को लेकर आई उसे 9वीं से 12वीं तक की निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी —— शमायल अहमद

शमायल अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने ज्योति कुमारी जो गुड़गांव से दरभंगा तक साइकिल से अपने बीमार पिता को लेकर आई जिसने कीर्तिमान किया है उसे पुरस्कार के रूप में दरभंगा के सबसे प्रतिष्ठित सीबीएसई एफिलिएटिड डॉन बॉस्को स्कूल में कक्षा 9 वी से बारहवीं तक किताबों सहित निशुल्क शिक्षा देने की घोषणा की है। उसके इस साहसी जज्बे को देखते हुए तत्काल राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने प्रसन्न होकर एवं उसके मनोबल को बढ़ाने हेतु एसोसिएशन की तरफ से ज्योति कुमारी को 5100 ₹ एवं अंग वस्त्र भेंट भी करवाया साथ ही आश्वासन दिया कि भविष्य में 9th to 12th की शिक्षा में आगे बढने में अगर कोई परेशानी होगी, तो एसोसिएशन मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेगा|
इस आपातकालीन स्थिति में वीरता का प्रमाण देने वाली ज्योति कुमारी जिसने कोरोना महामारी के इस दौर में अपने साहस के बल पर अपने बीमार पिता को बीमारी एवं भूखमरी से बचाने हेतु अपने गांव, दिल्ली के गुड़गाँव से बिहार के दरभंगा जिला के सिरहुल्ली गांव साइकिल से लेकर आ गयी| ज्योति ने साइकिल के माध्यम से दिल्ली से दरभंगा तक की 1200 किलोमीटर की यह दूरी 7 दिनों में तय की। एवं संपूर्ण देश की लड़कियों को यह दिशा निर्देश दिया है कि यदि लड़कियां ठान ले तो कुछ भी कर सकती हैं
शमायल अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने डॉन बॉस्को स्कूल के निदेशक एवं दरभंगा जिला एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ एस ए एच आबदी को ज्योति कुमारी को कक्षा नौवीं से बारहवीं तक पढ़ाने का सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया और साथ ही सचिव हीरा कुमार, शमीम हैदर कोषाध्यक्ष डॉक्टर रजिया, पवन कुमार राय को भी ज्योति कुमारी के निवास स्थान पर जाकर उसे प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *