नालंदा - गृह मंत्री के जन संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष ने दी जानकारी

नालंदा – गृह मंत्री के जन संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष ने दी जानकारी

कोरोना काल के बीच ही सभी पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गयी है । बिहारशरीफ के पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जिलाध्यक्ष प्रो रामसागर सिंह ने चुनाव की तैयारियां की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि आगामी 7 जून को भारत के गृहमंत्री अमित शाह बिहार जन संवाद के माध्यम से कार्यकर्ताओं और आमजनों से जुड़ेंगे और केंद्र सरकार द्वारा दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष बीतने पर किए गए कार्यो की जानकारी देगें । इसके लिए जिले में 140 जगहों पर व्यवस्था की गयी है । जहाँ सोशल डेस्टीनसिंग के बीच 100 लोगों की बैठने की व्यवस्था की गयी है । इसके अलावे यू ट्यूब और विभिन्न चैनलों के माध्यम से भी लोग उनसे जुड़ेगें इस तरह जिले में करीब 50 हजार लोग उनसे जुड़ेगें । संवाद की मोनेटरिंग पटना पार्टी कार्यालय से की जाएगी जहाँ प्रदेश अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री मौजूद रहेगें ।