सहरसा-श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतर कर भागे प्रवासी मजदूर

सहरसा-श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतर कर भागे प्रवासी मजदूर

सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के महज कुछ ही दूर रानीहाट रेलवे फाटक के समीप बिहार के खगड़िया की ओर से सहरसा की तरफ जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन को प्रवासी मजदूरों ने भैकम्प कर रोक दिया।जिसके बाद दर्जनों की संख्या में ट्रेन से उतर कर घर की ओर भागने लगे।तस्वीरों में जो मजदूर नजर आ रहे हैं ये सभी सभी लोग सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न जगहों के रहने वाले बताए जा रहे हैं।जो इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन से खगड़िया होते हुए सहरसा जाना था जहां उनका प्राशासनिक मौजूदगी में उन लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग किया जाता फिर उसके बाद उन्हें गांव में बने कोरंटिन सेंटर में भेजा दिया जाता। लेकिन इन लोगों ने अवैध रूप से ट्रेन को सिमरी बख्तियारपुर रानीहाट रेलवे फाटक के समीप भैकम्प कर ट्रेन को रोक दिया और ट्रेन से उतर कर रानीहाट मार्केट पहुंचे जहां ऑटो पकड़ कर सीधा अपने घर के लिए रवाना हो गए।इन मजदूरों का न ही थर्मल स्क्रीनिंग की गई है और न ही किसी तरह की जांच की गई है।अनावश्यक रूप से ट्रेन से उतर कर सीधे मजदूर अपने गांव के लिए रवाना हो चुके हैं जो खतरे से खाली नहीं है।हालांकि प्रशासन इस मामले में से अभी अनजान हैं।