Instructions to prepare database by conducting school and capacity assessment of migrant laborers

प्रवासी मजदूरों के स्किल एवं क्षमता आकलन कर डाटाबेस तैयार करने का निर्देश

5608 श्रमिकों के कौशल एवं क्षमता का आकलन कर रोजगार हेतु डाटाबेस तैयार, अभियान जारी।

बाहर से आये श्रमिकों को घर में ही रोजगार के अवसर सृजन की प्रक्रिया जारी।

क्वॉरेंटाइन कैंपों में मनरेगा योजना के तहत निबंधन के उपरांत 696 जॉब कार्ड का हुआ वितरण।

मनरेगा के तहत 310 पंचायतों में संचालित 9980 कार्यों में 50,968 मजदूर कार्यरत।

जिला अंतर्गत सभी प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटरों में प्रवासी मजदूरों के कौशल एवं क्षमता का आकलन करने की प्रक्रिया सतत रूप से जारी है। इसके लिए उप विकास आयुक्त श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में गठित एक टीम सक्रिय है।

जिला में पधार चुके प्रवासी कामगारों के स्किल की मैपिंग कराई जा रही है। अभी तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कामगारों की बड़ी तादाद छोटे बड़े निर्माण उद्योगों से जुड़े रहे हैं। इन कामगारों को उनके स्किल व कुशलता के आधार पर कार्यों में लगाने की जुगत तेज कर दी गई है।

इस क्रम में क्वॉरेंटाइन सेंटरों में अभी तक कुल 5608 श्रमिकों के रोजगार हेतु उनके कौशल एवं क्षमता का आकलन किया गया है।

सेक्टर वार स्थिति निम्नवत है-
ड्राइवर 46, कारपेंटर 62, ई-कॉमर्स सेक्टर 32, इलेक्ट्रीशियन 46, इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर17, फेब्रिकेशन सेक्टर 96, मैकेनिक 30 गार्डनर 13, गैस स्टोव मरम्मति 12, गेट ग्रिल वेल्डिंग मैकेनिक 17 मिस्त्री 66, मिस्त्री हेल्पर372, पेंटर 97, प्लंबर /फीटर 16, सिक्योरिटी गार्ड 14, टेलर 53, निर्माण कार्य में कार्यरत मजदूर231, रोड ब्रिज डैम कंस्ट्रक्शन60, ईंट निर्माण एवं स्टोन क्रशिंग में70, लोहार का कार्य 17 ,कॉल सेंटर 10 ,बढ़ई 62, कार रिपेयर 8, निर्माण कार्य में संलग्न अकुशल मजदूर 1992, निर्माण कार्य में संलग्नअस्थाई अकुशल मजदूर 231 प्रमुख है।

जाब कार्ड
दूसरी ओर क्वॉरेंटाइन सेंटरों में निबंधन कर मनरेगा में कार्य देने हेतु सेंटर में ऑन स्पॉट 696 मजदूरों को जॉब कार्ड उपलब्ध कराया गया है।

जिलाधिकारी ने इच्छुक व्यक्तियों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराने हेतु क्वॉरेंटाइन सेंटरों में ही मजदूरों का निबंधन करने एवं जॉब कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा मनरेगा के प्रोग्राम पदाधिकारी को सक्रिय एवं तत्पर होकर मिशन मोड में कार्य करने का निर्देश दिया है।

मनरेगा/जल जीवन हरियाली

यद्यपि जिला अंतर्गत जल जीवन हरियाली/मनरेगा के तहत कार्य जारी है। उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत 310 पंचायतों में 9980 कार्य संचालित है जिसमें कुल 50968 श्रमिक कार्यरत है।

मनरेगा द्वारा संचालित कार्यों के माध्यम से जिला के बृहत तादाद में श्रमिक रोजगार प्राप्त कर आय अर्जित कर रहे हैं।