बिहार न्यूज़ की खबर का असर
सुपौल जिला के मरौना प्रखंड के घोघररिया पंचायत की ग्राम माना टोला खुखनहा महादलित बस्ती पर श्री नीरज नारायण पांडेय अनुमंडल पदाधिकारी निर्मली ने विकलांग नेगरु सादा के घर पहुँचे और उनकी हाल चाल जाना तो नेगरु सादा ने बताया कि विकलांग का कोई लाभ नही मिलता है ।और इस पर मात्र 20 किलो अनाज दिया डीलर इससे पहले कोई अनाज सरकारी स्तर से नही मिला ये भी जब मेरे घर पर हाल चाल जानने सामाजिक कार्यकर्ता रामचंद्र यादव संयोजक NAPM सुपौल ने जब दूरभाष पर एसडीओ को जानकारी दी तो आगे से अनाज देने की बात कही नही
बताते चले कि डीलर आपने मनमानी से 4 रु गेंहू और 5 रु चावल दी जाती है। आपको बता मो इंतजार आलम के खिलाप रविरंजन कुमार प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भी जाँच में आये थे तो अनियमिता पाई गई की बात कहा गया एसडीएम ने भी डीलर के साथ आये जाँच में औऱ साथ मे मुखिया अर्चना प्रीतम के पति राजीव रंजन भी साथ मे मौजूद थे।और महादलित लोगो को के को को नही करने को कहा
https://www.youtube.com/watch?v=pRsiE1klBb4 https://www.youtube.com/watch?v=qkgZuztAyZU https://www.youtube.com/watch?v=peSAcX2ywAI