मधुबनी- चुनाव को लेकर 12 आर्म्स, 32 कारतूस, 32 हजार 458 लीटर अवैध शराब जब्त
मधुबनी जिला निर्वाचन पदाधिकरी सह डीएम डा. निलेश रामचन्द्र देवरे द्वारा जिला सभागार में विधान सभा निर्वाचन से संबंधित एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। डीएम ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव कार्यक्रम के द्वितीय चरण के अन्तर्गत मधुबनी जिले के 04 विधान सभा क्षेत्र मधुबनी, राजनगर, झंझारपुर और फुलपरास के लिए नामांकन प्रारंभ हो गया है। वहीं डीएम ने यह भी बताया कि जिले में 5 पैरामिलिट्री की कंपनी को जिले के विभिन्न स्थलो पर अवासन कराया गया है। इस दौरान 12 आर्म्स, 32 कारतूस एवं 32 हजार 458 लीटर अवैध शराब भी जप्त किए गए है। सीआरपीसी की धारा 107 के तहत 19 हजार 806 लोगो से बॉन्ड भरवाए गए है।