बिहार राज्य के कई जिलों के प्रवासी व्यक्तियों एवं श्रमिकों को रेल मार्ग द्वारा लेकर अररिया रेलवे स्टेशन, आर.एस. पहुंची।
श्रमिक स्पेशल ट्रेन, कर्मनाशा उत्तर प्रदेश से बिहार राज्य के कई जिलों के प्रवासी व्यक्तियों एवं श्रमिकों को रेल मार्ग द्वारा लेकर अररिया रेलवे स्टेशन, आर.एस. पहुंची। जिलाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी एच के निर्देशानुसार प्रवासी व्यक्तियों एवं श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए बारी-बारी से सभी का स्क्रीनिंग कराया गया। स्क्रीनिंग के पश्चात् आये हुए सभी व्यक्तियों को भोजन एवं पेयजल सुलभ कराया गया। सभी को जांच के बाद संबंधित गृह जिले में बस से रवाना कर दिया गया। जबकि अररिया गृह जिले के प्रवासियों को संबंधित प्रखंड क्षेत्र के क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया। मौके पर उपस्थित जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि इस ट्रेन से अररिया के 195, सुपौल के 54, किशनगंज के 92, दरभंगा के 106, मधेपुरा के 127 व्यक्तिय हैं। उन्होंने बताया कि सभी को उनके संबंधित गृह जिला, भेजने हेतु पर्याप्त संख्या में बसों की व्यवस्था की गई है। प्रवासी व्यक्तियों ने बताया कि उन्हें रास्ते में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। समय-समय पर उन्हें भोजन-पेयजल मुहैया कराया गया। स्क्रीनिंग जांच प्रक्रिया के दौरान जिला प्रशासन एवं रेल प्रशासन के संबंधित पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे थे।