Apurvi Champaran, planning Munger-robbery - Police arrested inhuman torture officers for having illegal relations with women
पीपराकोठी में महिला से अवैध संबंध बनाने पर अमानवीय प्रताड़ना पर बवाल। आरोपी युवक को पेशाब पिलाने का वीडियों हुआ वायरल। पंचायती के दौरान झड़प के बाद पथराव और फायरिंग, गांव में तनाव। घटना की सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस, फायरिंग से इंकार।
पूर्वी चम्पारण में महिला के साथ अवैध संबंध बनाना एक युवक को महंगा पडा है। रंगेहाथ ग्रामीणों ने पकड कर युवक को पेशाब पिला दिया,जिसका इन दिनों पूर्वी चम्पारण के सोशल मिडिया में विडियों वायरस हो रहा है। पीपराकोठी के ढेकहां बाला टोला गांव में एक महादलित महिला से अवैध सम्बंध बनाते एक युवक को पकड़ कर अमानवीय प्रताड़ना को लेकर जमकर बवाल हो गया। इसको लेकर जमकर हुए पंचायत में मारपीट और पथराव किया गया। इस दौरान कतिपय लोगों ने फायरिंग किए जाने की भी सूचना है। साथ ही सूचना पर पहुंची पीपराकोठी थाना पुलिस को भी मौके से भागना पडा है। घटना की सूचना पर मुफस्सिल इंस्पेक्टर आनंद कुमार के नेतृत्व में पहुंची तीन थानों की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने फायरिंग की बात से इंकार किया है और कहा है कि घटना को लेकर दोनों तरफ से झड़प और पथराव हुआ है, स्थिति नियंत्रित है। बताया जाता है कि एक युवक को गांव की महिला जिसका पति बाहर है उसके साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने युवक को आर्थिक और शारीरिक दण्ड दिया। फिर कथित तौर पर पेशाब पिलाने की बात बताई गई,जिसका वीडियो वायरल हुआ। इससे आक्रोशित युवक पक्ष के लोगों ने इसका तीव्र विरोध किया,जिससे दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई। जमकर पथराव भी किए गए। इस दौरान किसी ने तीन चार राउंड फायरिंग भी कर दी। सुचना मिलते ही मौके पर पीपराकोठी थाना पुलिस पहुंची जिसपर दोनो पक्षों ने दुर्व्यवहार करते हुए हमला बोला। स्थिति तनावपूर्ण होने की सूचना पर मुफ्फसिल इंस्पेक्टर के नेतृत्व मे जिला के कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को नियंत्रित किया।
https://www.youtube.com/watch?v=pRsiE1klBb4 https://www.youtube.com/watch?v=qkgZuztAyZU https://www.youtube.com/watch?v=peSAcX2ywAI
सीबीएसई बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट आ गया है। जिसमें स्कॉलर्स अबोड स्कूल के छात्रों का रिजल्ट काफी अच्छा रहा।…
फतुहां- स्टेशन रोड के एक निजी नर्सिंग होम से लापता हुए बच्चे का अनुसंधान शुरु कर दिया गया है। प्राथमिकी…
लखीसराय- सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता मृणाल माधव ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर कहा कि बिहार में शिक्षा ,स्वास्थ्य…
सहरसा- लगातार बारिश के कारण कोशी का जलस्तर बढ़ने की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी कौशल कुमार ने पूर्वी कोसी…
पटना- केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने 9वीं वाहिनी एनडीआरएफ के कैम्पस का दौरा किया। इस दौरान केन्द्रीय गृह…
मुजफ्फरपुर- चंद मिनटों के बरसात में हीं मुजफ्फरपुर के मुख्य बाजार मोतीझील सहित कई क्षेत्र तालाब में तब्दील हो गए।…